
अफगानिस्तान में महिला उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन, सूफी इस्लामिक बोर्ड ने UNHRC से की ये मांग
Zee News
इस विरोध-प्रदर्शन के आयोजकों ने काबुल (Kabul) समेत पूरे देश में अफगान महिलाओं (Afghan Women's) के ऊपर हो रहे अत्याचारों को बंद कराने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. यहां पहुंचे लोगों ने प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस मामले को लेकर सूफी खानकाह एसोसिएशन ने भी अपनी बात रखी.
नई दिल्ली: मंगलवार को पूरे देश में 28वां राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग स्थापना दिवस मनाया (Natinal Human Rights Day) मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली में सूफी इस्लामिक बोर्ड (Sufi Islamik Board) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के नागरिकों ने वसंत कुंज स्थित यूएनएचआरसी (UNHRC) के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
More Related News