
अफगानिस्तान में 'तालिबान रिटर्न्स' पर भारतीय नेता ने दी थी बधाई, ट्रोल होने पर डिलीट किया ट्वीट
Zee News
पीस पार्टी (Peace Party) के नेता शादाब चौधरी ने कहा, ‘मैंने पड़ोसी देश में शांति की अपील की और भारत की प्रगति के लिए समर्थन मांगा था. हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो इंसानों में अंतर ना करे और मानवता के लिए काम करे. मुझे गलत समझा गया है.’
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की एंट्री से कोहराम मचा है. दुनिया के चार देशों ने तो तालिबानी राज को मंजूरी भी दे दी है. तालिबान के चाहने वाले भारत (India) में भी हैं. दरअसल भारत की पीस पार्टी (Peace Party) के प्रवक्ता शादाब चौहान ने अफगानिस्तान में सत्ता के हस्तांतरण पर तालिबान को ‘बधाई’ देकर सभी को चौंका दिया. शादाब चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि सत्ता के ‘शांतिपूर्ण’ हस्तांतरण पर बधाई देता हूं. हालांकि बात निकली तो दूर तक गई. इंटरनेट पर ट्रोल होने के बाद शादाब ने अपना ट्वीट डिलीट करते हुए अपना पक्ष रखा. शादाब ने कहा, ‘मैंने तो ट्वीट के जरिये पड़ोसी देश में शांति की अपील की और भारत की प्रगति के लिए समर्थन मांगा. हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो इंसानों में अंतर ना करे और मानवता के लिए काम करे. मुझे गलत समझा गया है.’ आप भी देखिये शादाब चौधरी का के उस ट्वीट का वो स्क्रीन शॉट जिसे डिलीट कर दिया गया है.More Related News