
अफगानिस्तान में 'तालिबान राज' आने से गदगद हुए इमरान खान? कहा- टूट गईं गुलामी की जंजीरें
Zee News
अफगानिस्तान में लंबे वक्त से चली आ रही लड़ाई रविवार को उस वक्त चरम पर पहुंच गया जब तालिबान ने काबुल में एंट्री की और राष्ट्रपति के महल पर कब्जा कर लिया.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म इमरान खान तालिबान द्वारा काबुल पर काबू किए जाने का सोमवार को समर्थन करते हुए दिखे और उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान ने 'गुलामी की जंजीरों' को तोड़ दिया है. अफगानिस्तान में लंबे वक्त से चली आ रही लड़ाई रविवार को उस वक्त चरम पर पहुंच गया जब तालिबान ने काबुल में एंट्री की और राष्ट्रपति के महल पर कब्जा कर लिया. इमरान ने यह टिप्पणी क्लास एक से पांच तक एकल राष्ट्रीय पाठ्यक्रम (एसएनसी) के पहले मरहले की शुरुआत के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए की. यह उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के घोषणापत्र का हिस्सा भी था.More Related News