
अफगानिस्तान में तालिबान ने सरकारी मीडिया विभाग के प्रमुख का किया क़त्ल
Zee News
तालिबान ने बाद में जारी एक बयान में कहा कि मेनापाल को ‘‘मुजाहिदीन के एक विशेष हमले में मारा गया’’ और ‘‘उसे उसके कृत्यों के लिए दंडित किया गया.’ ’मुजाहिद ने और ज्यादा जानकारी नहीं दी.
काबुलः अफगानिस्तान में तालिबान ने जुमे को सरकारी मीडिया सूचना केंद्र के निदेशक की गोली मारकर कत्ल कर दिया. यह हाल के दिनों में किसी सरकारी अफसर की हत्या करने का नया मामला है. गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता सैद हामिद रुशान ने कहा कि मेनापाल की हत्या साप्ताहिक जुमे की नमाज के वक्त हुई. यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब कुछ ही दिन पहले देश के कार्यवाहक रक्षा मंत्री की हत्या का प्रयास किया गया था. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि समूह के लड़ाकों ने दावा खान मेनापाल को मार डाला है जो मकामी और विदेशी मीडिया के लिए सरकार का प्रेस मुहिम संचालित करते थे. मुजाहिद ने बाद में जारी एक बयान में कहा कि मेनापाल को ‘‘मुजाहिदीन के एक विशेष हमले में मारा गया’’ और ‘‘उसे उसके कृत्यों के लिए दंडित किया गया.’ ’मुजाहिद ने और ज्यादा जानकारी नहीं दी. रक्षा मंत्री पर लगा चुका है निशाना तालिबान के जरिए सरकारी अफसरों का कत्ल असामान्य नहीं है. मंगलवार देर रात, अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर तालिबान के जरिए काबुल के एक भारी सुरक्षा वाले इलाके में किए गए बम हमले कम से कम आठ लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए. इसमें मंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ था.More Related News