
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की तारीफ कर बुरे फंसे डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, केस दर्ज
Zee News
भाजपा सीनियर नेता राजेश सिंघल ने गंभीरता से लेते हुए बीते मंगलवार की देर रात सदर कोतवाली में सपा सांसद शफिकुर रहमान बर्क के खिलाफ तहरीर दी.
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Barq) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सपा सांसद पर भड़काऊ बयान देने और अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम से कर लोगों की भावनाएं आहत करने का गंभीर आरोप है. साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को अफगानिस्तान की आजादी की लड़ाई बताया था. बता दें कि संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burq) ने गुज़िश्ता सोमवार और मंगलवार को दो दिन लगातार बयानबाजी कर अफगानिस्तान पर आतंकी संघठन तालिबान के कब्जे के लिए तालिबान की तारीफ की थी. जिसके बाद शफीकुर्रहमान (Dr Shafiqur Rahman Barq) पर भाजपा नेता राजेश सिंघल (Rajesh Singhal) की शिकायत के बाद संभल सदर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.More Related News