
अफगानिस्तान की भावी तालिबान सरकार में दूसरे सियासी गुट को भी मिल सकता है प्रतिनिधित्व
Zee News
तालिबान पहले ही साफ कर चुका है कि यह एक समावेशी सरकार होगी और इस संदर्भ में काबुल में दूसरे गुट के नेताओं के साथ वार्ता चल रही है. वार्ता से संबद्ध नेताओं ने कहा कि वे एक दो दिन में ‘‘कुछ अच्छा समाचार’’ आने की उम्मीद कर रहे हैं.
गुएल्फ (कनाडा)ः भावी अफगान सरकार को सिर्फ तालिबान सदस्यों तक महदूद न रखकर उसका विस्तार करने पर काबुल में वार्ता चल रही है. इस वार्ता से संबद्ध नेताओं ने मंगल को कहा कि वे एक दो दिन में ‘‘कुछ अच्छा समाचार’’ आने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पहचान उजागर नही करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि तब तक कोई भी नहीं चाहता है कि इस वार्ता की ब्यौरा मीडिया को जारी किया जाए. वरिष्ठ तालिबान नेता अमीर खान मुत्ताकी पहले ही अब्दुल्ला अब्दुल्ला और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई समेत काबुल के राजनीतिक नेतृत्व के साथ कई दौर की वार्ता कर चुके हैं. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने एक बार देश की वार्ता परिषद की अगुवाई की थी. कम से कम एक दौर की वार्ता रातभर चली. ऐसा जान पड़ता है कि चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि तालिबान वर्चस्व वाली सरकार पिछले 20 साल में हासिल अधिकारों के प्रति क्या और कैसा रुख रखेगी. लगता है कि आम क्षमादान और महिलाओं से काम पर लौटने की अपील के मुद्दे पर प्रगति हुई और इस संबंध में घोषणाएं की जा सकती हैं.More Related News