![अफगानिस्तान की भावी तालिबान सरकार में दूसरे सियासी गुट को भी मिल सकता है प्रतिनिधित्व](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/17/900651-taliban-17-august.jpg)
अफगानिस्तान की भावी तालिबान सरकार में दूसरे सियासी गुट को भी मिल सकता है प्रतिनिधित्व
Zee News
तालिबान पहले ही साफ कर चुका है कि यह एक समावेशी सरकार होगी और इस संदर्भ में काबुल में दूसरे गुट के नेताओं के साथ वार्ता चल रही है. वार्ता से संबद्ध नेताओं ने कहा कि वे एक दो दिन में ‘‘कुछ अच्छा समाचार’’ आने की उम्मीद कर रहे हैं.
गुएल्फ (कनाडा)ः भावी अफगान सरकार को सिर्फ तालिबान सदस्यों तक महदूद न रखकर उसका विस्तार करने पर काबुल में वार्ता चल रही है. इस वार्ता से संबद्ध नेताओं ने मंगल को कहा कि वे एक दो दिन में ‘‘कुछ अच्छा समाचार’’ आने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पहचान उजागर नही करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि तब तक कोई भी नहीं चाहता है कि इस वार्ता की ब्यौरा मीडिया को जारी किया जाए. वरिष्ठ तालिबान नेता अमीर खान मुत्ताकी पहले ही अब्दुल्ला अब्दुल्ला और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई समेत काबुल के राजनीतिक नेतृत्व के साथ कई दौर की वार्ता कर चुके हैं. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने एक बार देश की वार्ता परिषद की अगुवाई की थी. कम से कम एक दौर की वार्ता रातभर चली. ऐसा जान पड़ता है कि चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि तालिबान वर्चस्व वाली सरकार पिछले 20 साल में हासिल अधिकारों के प्रति क्या और कैसा रुख रखेगी. लगता है कि आम क्षमादान और महिलाओं से काम पर लौटने की अपील के मुद्दे पर प्रगति हुई और इस संबंध में घोषणाएं की जा सकती हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.