
अपराध की श्रेणी से बाहर होंगी GST से जुड़ी गड़बड़ियां? 17 दिसंबर को होगी बैठक
Zee News
जीएसटी परिषद की बैठक में 'गड़बड़ियों' को अपराध की श्रेणी से बाहर करने पर निर्णय होगा. परिषद की बैठक 17 दिसंबर को होनी है.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ी गड़बड़ियों को अपराध की श्रेणी से अलग करने और जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरणों के गठन पर निर्णय किये जाने की संभावना है. परिषद की बैठक 17 दिसंबर को होनी है.
जीएसटी परिषद की बैठक में क्या होगा? सूत्रों ने कहा कि जीएसटी परिषद की विधि समिति ने रिपोर्ट में जीएसटी के तहत अपराधों के लिये अभियोजन चलाने को लेकर मौद्रिक सीमा बढ़ाने का सुझाव दिया है. समिति में केंद्र और राज्यों के विधि अधिकारी शामिल हैं.
More Related News