
अपनों ने छोड़ा तो बुजुर्ग ने छोड़ दी थी उम्मीद, फरिश्ता बन आई दिल्ली पुलिस ने बचाई जान
Zee News
संकट काल के दौरान जब एक बुजुर्ग का साथ, उनके अपनों ने छोड़ दिया तो राजेन्द्र नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राजू राम ने फरिश्ते की तरह उनकी मदद की. 80 साल के मुरलीधरन की 3 बेटियां है. एक बेटी दुबई में तो दूसरी अजमेर में वहीं तीसरी बेटी की दिल्ली में ही मौजूद थी.
नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट के समय कई पुलिस कर्मियों ने अपने आचरण और व्यवहार से मानवीय चेहरा पेश किया है. रोजमर्रा की चुनौतियों के बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कॉन्स्टेबल राजूराम के जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल संकट काल के दौरान जब एक बुजुर्ग का साथ उनके अपनों ने छोड़ दिया तो राजेन्द्र नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राजू राम ने किसी फरिश्ते की तरह उनकी मदद की. 80 साल के बुजुर्ग मुरलीधरन की 3 बेटियां है. एक बेटी दुबई में रहती है, दूसरी अजमेर में और तीसरी बेटी कालकाजी इलाके में रहती हैं. रविवार की दोपहर मुरलीधरन की तबीयत खराब हो गई. फेफड़ों में शिकायत के बीच उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. तब राजूराम ने एक बेटे की तरह फर्ज निभाते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया.More Related News