![अपनों ने छोड़ा तो बुजुर्ग ने छोड़ दी थी उम्मीद, फरिश्ता बन आई दिल्ली पुलिस ने बचाई जान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/19/808703-dp.gif)
अपनों ने छोड़ा तो बुजुर्ग ने छोड़ दी थी उम्मीद, फरिश्ता बन आई दिल्ली पुलिस ने बचाई जान
Zee News
संकट काल के दौरान जब एक बुजुर्ग का साथ, उनके अपनों ने छोड़ दिया तो राजेन्द्र नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राजू राम ने फरिश्ते की तरह उनकी मदद की. 80 साल के मुरलीधरन की 3 बेटियां है. एक बेटी दुबई में तो दूसरी अजमेर में वहीं तीसरी बेटी की दिल्ली में ही मौजूद थी.
नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट के समय कई पुलिस कर्मियों ने अपने आचरण और व्यवहार से मानवीय चेहरा पेश किया है. रोजमर्रा की चुनौतियों के बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कॉन्स्टेबल राजूराम के जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल संकट काल के दौरान जब एक बुजुर्ग का साथ उनके अपनों ने छोड़ दिया तो राजेन्द्र नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राजू राम ने किसी फरिश्ते की तरह उनकी मदद की. 80 साल के बुजुर्ग मुरलीधरन की 3 बेटियां है. एक बेटी दुबई में रहती है, दूसरी अजमेर में और तीसरी बेटी कालकाजी इलाके में रहती हैं. रविवार की दोपहर मुरलीधरन की तबीयत खराब हो गई. फेफड़ों में शिकायत के बीच उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. तब राजूराम ने एक बेटे की तरह फर्ज निभाते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.