
अपने ही मुल्क में मुश्किल में घिरी गूगल: 36 अमेरिकी राज्यों ने सर्च इंजन की मनमानी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
Zee News
राज्यों ने इल्जाम लगाया है कि सर्च इंजन कंपनी गूगल के जरिए एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर कंट्रोल करने का अमल मुल्क के एकाधिकार विरोधी कानूनों की खिलाफवर्जी है.
वाशिंगटनः दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने ही मुल्क में मुश्किलों का सामना कर रही है. अमेरिका के 36 रियासतों और वाशिंगटन डीसी ने गूगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. राज्यों ने इल्जाम लगाया है कि सर्च इंजन कंपनी गूगल के जरिए एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर कंट्रोल करने का अमल मुल्क के एकाधिकार विरोधी कानूनों की खिलाफवर्जी है. इल्जाम लगाया गया है कि गूगल प्ले स्टोर में गूगल ने एंड्रॉयड उपकरण यूजर्स को उनकी आजादी से महरूम कर दिया है. वह एंड्रॉयड ऐप यूजर्स के जरिए कंटेंट सर्च करने की आजादी को सीमित करता है. गूगल ऐप पर कंपटीशन बढ़ने से यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिल सकते हैं. इससे इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा, जबकि मोबाइल ऐप की कीमतों में भी कमी आ सकती है. कहा गया है की गूगल अपनी मजबूत मार्किट रीच की वजह से दूसरी कंपनियों को नुकसान पहुंचा रहा है. कंपनी ने अपने ऐप पर दूसरी प्रतियोगी कंपनियों को ब्लोक कर रखा है. मनमाने तौर पर 30 फीसदी कमीशन लेता है गूगल न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल जेम्स और उनके साथियों ने गूगल पर यह इल्जाम भी लगाया कि ऐप डेवलपर को अपनी डिजिटल कंटेंट को गूगल प्ले स्टोर के जरिए बेचने के लिए मजबूर किया जाता है और इसके लिए गूगल को बेमियादी वक्त के लिए 30 फीसदी तक कमीशन देना पड़ता है.More Related News