
अपने ही मंत्री से दूरी बना रही ममता की पार्टी! घोटाले में फंसे तो बदला रुख?
Zee News
बीते अक्टूबर महीने में ज्योतिप्रिय मल्लिक को एक घोटाले को लेकर गिरफ्तार किया गया था. अब वन विभाग के निमंत्रण पत्र पर उनका नाम गायब है. इसने कयासबाजी को जन्म दे दिया है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक से तृणमूल कांग्रेस दूरी बनाती दिख रही है. इसके साफ संकेत मिले हैं पार्टी ज्योतिप्रिय मल्लिक से दूरी बना रही है. ज्योतिप्रिय को हाल ही में करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. दरअसल इस वक्त वन मंत्री एक वक्त में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के पद पर भी थे. मामला उसी वक्त से जुड़ा हुआ है.
More Related News