
अपने ही अस्पताल में डॉक्टर को नहीं मिला बेड, VIDEO शेयर कर लगाई मदद की गुहार
Zee News
मनीष वीडियो में कहते हैं, 'मेरा नाम मनीष जांगड़ा है. मैं RML हॉस्पिटल में डॉक्टर हूं. यहां पर डॉक्टर होने के बावजूद भी मुझे बेड नहीं मिल रहा है. VIP लोगों ने बेड भर रखे हैं.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर अस्पतालों में खाली बेड की तादाद न के बराबर रह गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि दिल्ली में हर पल हालात बदतर बनते जा रहे हैं. यहां खाली ICU बेड की संख्या 100 से कम बची है. अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीजों का इलाज किस तरह होगा. ये डॉक्टर मनीष जांगड़ा है, आरएमएल अस्पताल में कार्यरत है पिछले 5 दिनों से कोविड पॉजिटिव है लेकिन इनको अपने ही अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा,ये स्तिथि है दिल्ली समेत देश की! इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह बता रहा है कि उसे अपने ही अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है. एक खबर के मुताबिक दिल्ली के मशहूर अस्पताल राम मनोहर लोहिया में काम करने वाले रेजीडेंट डॉक्टर मनीष जांगड़ा जब कोरोना पॉजिटिव हुए तो उनकी हालत बिगड़ने लगी और हालात ये हो गए मनीष को उसी अस्पताल में बेड नहीं मिल पाया जिसमें वो अपनी सेवाएं दे रहे थे. — Divanshu Malhotra (@journodivanshu)More Related News