
अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए Mosques का इस्तेमाल कर रहे Terrorist, IGP Vijay Kumar ने की यह अपील
Zee News
घाटी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकवादी (Terrorist) मस्जिदों (Mosques) का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह मस्जिद का सहारा लेकर गोलीबारी को अंजाम देते हैं और फिर भाग निकलते हैं. ऐसा कई मौकों पर सामने आ चुका है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Vijay Kumar) ने भी यही बात कही है.
जम्मू: घाटी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकवादी (Terrorist) मस्जिदों (Mosques) का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह मस्जिद का सहारा लेकर गोलीबारी को अंजाम देते हैं और फिर भाग निकलते हैं. ऐसा कई मौकों पर सामने आ चुका है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Vijay Kumar) ने भी यही बात कही है. कुमार ने सोमवार को बताया कि आतंकवादियों ने पंपोर, सोपोर और शोपियां में हमलों के लिए बार-बार मस्जिदों का गलत इस्तेमाल किया है. आईजीपी कुमार के मुताबिक, आतंकवादियों ने 19 जून, 2020 को पंपोर में हमलों के लिए मस्जिद की आड़ ली थी. इसी तरह, 1 जुलाई, 2020 को सोपोर और 9 अप्रैल, 2021 को शोपियां में हुए हमले के लिए मस्जिद का सहारा लिया गया. उन्होंने कहा कि मस्जिद इंतिजामिया, आम नागरिक और मीडिया को इस तरह के कृत्यों की निंदा करनी चाहिए.More Related News