
अपने पैतृक गांव पहुंचकर भावुक हुए राष्ट्रपति कोविंद, माथे पर लगाई माटी, देखिए PHOTOS
Zee News
उनके पैतृक गांव परौंख के पास बने हेलिपैड पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति ने झुककर अपनी जन्मभूमि को नमन किया और मिट्टी को माथे पर लगाया.
नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) 3 दिवसीय UP दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति कोविंद इतवार को कानपुर देहात में मौजूद अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे हैं. राष्ट्रपति कोविंद जैसे ही अपने गांव पहुंचे तो वो नजारा भावुक कर देने वाला था. उनके पैतृक गांव परौंख के पास बने हेलिपैड पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति ने झुककर अपनी जन्मभूमि को नमन किया और मिट्टी को माथे पर लगाया. In a rare emotional gesture, after landing at the helipad near his village, Paraunkh of Kanpur Dehat district of Uttar Pradesh, President Ram Nath Kovind bowed and touched the soil to pay obeisance to the land of his birth. — President of India (@rashtrapatibhvn)More Related News