
अपने पीछे तनाव छोड़ जा रहा कोरोना, दिल्ली में बढ़ गई अवसाद ग्रस्त मानसिक रोगियों की संख्या
Zee News
लोगों के अवसाद की एक यह भी वजह है कि वह अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार जरूरी धार्मिक गतिविधियों से नहीं कर पाए और यह उनके मन पर ठेस की तरह है. ऐसे में कई लोग गंभीर मानसिक स्वास्थ्य विकारों की चपेट में आ रहे हैं.
नई दिल्लीः कोरोना के इस दौर ने लोगों को जो दर्द दिए हैं वो तो हैं हीं, लेकिन और भी कई कारणों से लोगों की दिलों पर गहरी चोट लगी है. वायरस के प्रसार को कंट्रोल करने के लिए लोगों की दैनिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई तो ऐसे भी कई मौके आए जहां, लोग अपनों का दुख बांटने के लिए उनके साथ मौजूद नहीं थे.More Related News