
अपने नाम और धर्म को लेकर क्यों ट्रोल हो रहे हैं Khan Sir, जानिए क्या है विवाद की जड़
Zee News
खान सर के असली नाम, पहचान और धर्म को लेकर विवाद चल रहा है. अब इस विवाद पर खान सर ने खुद सफाई दी है. 30 मिनिट के इस वीडियो में उन्होंने कई बातों पर सफाई पेश की है
नई दिल्ली: बिहार के खान सर के कई वीडियो आपने भी सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे. जिनमें खान सर आपको किसी मुद्दे पर तफसील से जानकारी देते दिखाई देते हैं. हाल ही में खान सर के नाम को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. खान सर पर इस्लामोफोबिया से भी प्रेरित होने के आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि उनका असली नाम 'खान' नहीं बल्कि अमित सिंह है. खान सर के असली नाम, पहचान और धर्म को लेकर विवाद चल रहा है. अब इस विवाद पर खान सर ने खुद सफाई दी है. 30 मिनिट के इस वीडियो में उन्होंने कई बातों पर सफाई पेश की है लेकिन नाम फिर भी नहीं बताया. नाम बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब यह सवाल मिलियन डॉलर का हो चुका है. वो अपना नाम अब यूंही नहीं बताएंगे.More Related News