
अनोखी ट्रिक! NASA की सैटेलाइट का डर दिखाकर Delhi Police ने कबूल करवाया मर्डर, दो आरोपी गिरफ्तार
Zee News
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मिली एक युवक की डेड बॉडी पुलिस के लिए चैलेंज थी. हत्या के दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ में थे लेकिन वे अपराध कबूल नहीं कर रहे थे लेकिन पुलिस ने अपनी समझबूझ से मामले को आखिरकर सॉल्व कर लिया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हत्या (Murder) के मामले में दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इतने शातिर थे कि पुलिस को जांच के दौरान भटकाते रहे. हालांकि पुलिस ने ऐसी ट्रिक आजमाई कि आरोपियों ने कत्ल की बात कबूल करते हुए पूरा किस्सा बयां कर दिया. आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परविंदर ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक शख्स की डेड बॉडी मिली थी. उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और पूरा चेहरा कुचल दिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस (Delhi Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बॉडी की पहचान मंगोलपुरी के रहने वाले चंद्रभान उर्फ चन्दा (35) के तौर पर हुई. इसके बाद मंगोलपुरी थाने के एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की गई.More Related News