
अनशन पर बैठे बुजुर्ग कांग्रेसी की जिद: सोनिया-राहुल-प्रियंका से मिलवाओ, मैं उन्हें दूंगा राजनीतिक ज्ञान
Zee News
भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेसी नेता शिवकुमार ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा के 14 चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन ये सभी चुनाव उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े हैं. कांग्रेस ने उन्हें कभी उम्मीदवार नहीं बनाया, लेकिन उन्होंने कभी पार्टी नहीं छोड़ी.
आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अपनी अनूठी मांग को लेकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं. उनकी मानें तो कांग्रेस का जनाधार गिर रहा है, तीनों को राजनीति ज्ञान नहीं है, जिसके चलते लोग उन्हें मूर्ख बना रहे हैं. वरिष्ठ नेता सोनिया-राहुल-प्रियंका से मिलकर उन्हें सियासी ज्ञान देना चाहते हैं, जिससे कांग्रेस उत्तर प्रदेश में फिर जीवित हो और उसका का जनाधार बढ़ सके. कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के लिए भूख हड़ताल भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेसी शिवकुमार ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा के 14 चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन ये सभी चुनाव उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े हैं. कांग्रेस ने उन्हें कभी उम्मीदवार नहीं बनाया, लेकिन उन्होंने कभी पार्टी नहीं छोड़ी. वयोवृद्ध शिव कुमार शहर के मन्नापुरवा के रहने वाले हैं और कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं. उनकी मांग है कि उन्हें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलवाया जाए, जब तक तीनों नेताओं से उनकी मुलाकात नहीं होगी तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी.More Related News