
अनंतनाग: पुलिस कांस्टेबल सज्जाद अहम की पत्नी- बेटी पर आतंकियों ने चलाई गोलियां, दोनों जख्मी
Zee News
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मुफ्ती अल्ताफ के रूप में हुई है.
अनंतनाग: अनंतनाग (Anantnag) के वेरीनाग में आतंकवादियों ने पुलिस कांस्टेबल सज्जाद अहमद मलिक (Sajjad Ahmad Malik) की पत्नी और बेटी पर गोलियां चलाईं. इस गोली बारी मां-बेटी दोनों घायल हो गई हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. Jammu and Kashmir: Terrorists fired upon wife & daughter of police constable Sajad Ahmad Malik in Verinag, Anantnag. The injured have been shifted to hospital. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मुफ्ती अल्ताफ के रूप में हुई है.More Related News