
अधिकारियों और सेनाओं को राजनीति से रखें दूर, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को खत लिखकर जताई चिंता
Zee News
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने खड़गे के इस खत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. उन्होंने खत अटैच करने के साथ ही पोस्ट में लिखा है है- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिविल सेवा के अधिकारियों और सैनिकों — जिन्हें हमेशा स्वतंत्र और राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए — के ख़तरनाक रूप से किए जा रहे राजनीतिकरण को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.
नई दिल्ली. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर एक अहम मुद्दे पर चिंता जताई है. उन्होंने खत में कहा है कि ब्यूरोक्रेसी और सेना को राजनीति से दूर रखना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां, सेना और अन्य विभाग 'प्रचारक' के रूप में काम करने लगे हैं.
More Related News