
अतीक की आखिरी वसूली, जानें किससे मांगे थे 5 करोड़ रुपये
Zee News
अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अतीक के सारे काले-कारनामों के चिट्ठे खुलने लगे हैं. इसी बीच पुलिस के हाथ अतीक का अंतिम वसूली का सबूत लगा है. बताया जा रहा है कि यह अतीक की अंतिम वसूली थी, जिसे उसने साबरमती आश्रम में बंद रहते हुए अंजाम दिया था.
नई दिल्लीः अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अतीक के सारे काले-कारनामों के चिट्ठे खुलने लगे हैं. इसी बीच पुलिस के हाथ अतीक का अंतिम वसूली का सबूत लगा है. बताया जा रहा है कि यह अतीक की अंतिम वसूली थी, जिसे उसने साबरमती आश्रम में बंद रहते हुए अंजाम दिया था.
More Related News