
अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी, साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस
Zee News
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है. यूपी पुलिस अतीक से उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ भी करेगी.
नई दिल्लीः उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है. यूपी पुलिस अतीक से उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ भी करेगी.
अतीक को सड़क रास्ते से प्रयागराज लाएगी पुलिस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक अहमद को सड़क रास्ते से यूपी पुलिस प्रयागराज लाएगी. वहीं, इस मामले में आरोपी और अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाया जा सकता है. अशरफ अभी बरेली जेल में बंद है.