अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रेकी करने इस तरह होटल से निकलते थे तीनों शूटर
AajTak
अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. 13 अप्रैल की शाम 8:30 बजे शूटर्स ने होटल में चेक इन किया. यहां तीनों रूम नंबर- 203 में ठहरे. यहीं से ही तीनों रेकी करने के लिए निकलते थे. ये जानकारी जुटाने में जुटे हुए थे कि अतीक-अशरफ को लेकर पुलिस कब मेडिकल चेकअप के लिए निकलती है, वापस कब लौटती है.
अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. आजतक की टीम प्रयागराज के उस होटल में पहुंची, जहां वारदात को अंजाम देने वाले तीनों शूटर ठहरे थे. इसका नाम है Hotel STAY IN. यहीं शूटर्स ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की साजिश रची थी.
वारदात के दो दिन पहले यानी कि 13 अप्रैल की शाम 8:30 बजे शूटर्स ने होटल में चेक इन किया. यहां तीनों रूम नंबर- 203 में ठहरे. यहीं से ही तीनों रेकी करने के लिए निकलते थे. किसी को उनके मंसूबों की भनक न लग जाए, इसके लिए साथ न जाकर तीनों एक-एक करके होटल से निकलते थे.
तीनों ने कचहरी की भी रेकी की थी
ये बात भी सामने आई है कि तीनों शूटर 13 अप्रैल की शाम से ही अतीक और अशरफ का पीछा कर रहे थे. ये जानकारी जुटाने में जुटे हुए थे कि अतीक-अशरफ को लेकर पुलिस कब मेडिकल चेकअप के लिए निकलती है, वापस कब लौटती है. इतना ही नहीं तीनों ने कचहरी की भी रेकी की थी.
होटल से शूटर्स के 2 मोबाइल और एक चार्जर मिला
इस हत्याकांड में एसआईटी तेजी से जांच कर रही है. SIT ने होटल में छिपाए गए शूटर्स के 2 मोबाइल फोन और एक चार्जर बरामद किया है. मगर, मोबाइल में कोई सिम नहीं मिला है. होटल के कमरे से बरामद मोबाइलों में एसआईटी को पुराने नंबर भी मिले हैं, जिसकी सीडीआर निकलवाई जा रही है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.