
अजान से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की VC की नींद में पड़ी खलल, DM को पत्र लिख की ये मांग
Zee News
वाइस चांसलर ने पत्र में लिखा है कि नींद पूरी नहीं होने से दिनभर सिरदर्द बना रहता है, जिससे उनका काम प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि मैं किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन वे माइक के बगैर अजान दे सकते हैं जिससे दूसरे लोग प्रभावित ना हों.
प्रयागराज: सुबह-सुबह लाउडस्पीकर से होने वाली अजान से परेशान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) की वाइस चांसलर (VC) प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी (District Magistrate) को पत्र लिखा है. दरअसल, भोर में होने वाली अजान से वाइस चांसलर की नींद में खलल पड़ता है. उन्होंने जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने 2 मार्च, 2021 को लिखे अपने पत्र में कहा है, 'रोजाना सुबह 5:30 बजे मेरे घर के पास स्थित मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से मौलवी अजान देते हैं, जिससे मेरी नींद टूट जाती है और नींद ऐसी टूटती है कि लाख कोशिशों के बावजूद दोबारा नींद नहीं आती है.'More Related News