
अजनबी पुरुष से बात कर रही थी महिला, तभी आ गए ससुराल वाले; पेड़ से लटकाकर की ये हरकत
Zee News
कथित वीडियो में एक महिला को पेड़ से लटकते ( Woman Tied to Tree) हुए देखा जा सकता है और उसके ससुराल वालों द्वारा पिटाई की जा रही है. वीडियो में महिला दर्द में रोती दिख रही है और और दया की गुहार लगा रही है.
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला का अनजान पुरुष से बात करना भारी पड़ गया. शख्स से बात करते हुए पर महिला के ससुराल वालों ने देख लिया और उसे पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. घटना रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र 17 सितंबर को हुई, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
कथित वीडियो में एक महिला को पेड़ से लटकते ( Woman Tied to Tree) हुए देखा जा सकता है और उसके ससुराल वालों द्वारा पिटाई की जा रही है. वीडियो में महिला दर्द में रोती दिख रही है और और दया की गुहार लगा रही है. अब इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और जांच कर रही है.