
अग्निपथ योजना को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, जानें मायावती का स्टैड क्या रहा
Zee News
Agneepath scheme: थलसेना, नौसेना और वायुसेना में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे. चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा.
लखनऊ: Agneepath scheme: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ’ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बृहस्पतिवार को निशाना साधते हुए कहा कि यह देश और देश के युवाओं के भविष्य के लिए घातक साबित होगी.
क्या बोलीं मायवती मायावती ने बृहस्पतिवार को सिलेसिलेवार किए ट्वीट में कहा, ‘‘ सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ‘अग्निवीर’ नई भर्ती योजना शुरू की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है. वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं.''