
अगले दो साल तक देश में नहीं खुलेंगे नए इंजीनियरिंग कॉलेज, AICTE ने बताया कारण
Zee News
डॉ अनिल सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि फिलहाल नए इंजीनियरिंग कॉलेजों की कोई आवश्यकता नहीं है इसलिए देश में अगले 2 वर्ष यानी 2024 तक नए इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खोले जाएंगे.
नई दिल्ली: भारत में अगले दो वर्षों तक नए इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खुलेंगे. यह जानकारी ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के चैयरमेन अनिल दत्तात्रेय सहस्त्रबुद्धी ने दी. दरअसल टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए एआईसीटीई का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. डॉ अनिल सहस्त्रबुद्धे ने इस दौरान कई अहम जानकारियां साझा की.
डॉ अनिल सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि फिलहाल नए इंजीनियरिंग कॉलेजों की कोई आवश्यकता नहीं है इसलिए देश में अगले 2 वर्ष यानी 2024 तक नए इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खोले जाएंगे. एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी अंतरिम सिफारिश में कहा है कि फिलहाल अगले 2 वर्षों तक नए इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खोले जाने चाहिए. दरअसल कॉलेज खोलने की आवश्यकता ही नहीं है. कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में यह सिफारिश दी है.