'अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी', पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
Zee News
Sarkari Naukri 2022: आने वाले डेढ़ सालों के दौरान, भारत सरकार के सभी विभाग और मंत्रालय, रोजगार के मोर्चे पर नई भर्तियों को लेकर कई बड़े कदम उठाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये विभाग और मंत्रालय अगले डेढ़ वर्षों में 10 लाख लोगों के लिए नौकरियां निकाल कर मिशन मोड में उनकी भर्तियां करेंगे.
नई दिल्ली. सरकारी नौकरी का सपना संजो रहे नौजवानों के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री द्वारा किए गए इस ऐलान से सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे नौजवानों को एक बड़ी खुशखबरी मिसने वाली है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ साल के बीतर 10 लाख से भी ज्यादा नौकरियां देने का वादा किया है.
10 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.