
अगले एक साल में पूरे देश में हट जाएंगे टोल बूथ; जानिए क्या है GPS इमेजिंग तकनीक, लोगों को इससे क्या होगा फायदा?
Zee News
GPS इमेजिंग तकनीक में आपके वाहनों में एक जीपीएस डिवाइस लगाई जाएगी. जिससे आपके वाहन की लोकेशन का आसानी से पता लगाया जा सकेगा.
नई दिल्लीः केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में बताया कि अगले एक साल में देश से सभी फिजिकल टोल बूथ हटा लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि टोल टैक्स GPS इमेजिंग तकनीक से लिया जाएगा. इससे हाइवे पर टोल बूथ पर लगने वाली वाहनों की लंबी कतार से छुटकारा मिलेगा और साथ ही सफर भी आसान हो जाएगा. क्या है GPS इमेजिंग तकनीक GPS इमेजिंग तकनीक में आपके वाहनों में एक जीपीएस डिवाइस लगाई जाएगी. जिससे आपके वाहन की लोकेशन का आसानी से पता लगाया जा सकेगा. अगर आप किसी क्षेत्र को पार करते हैं तो आपको टोल टैक्स देना होगा और अगर नहीं करते हैं तो समझा जाएगा कि आप अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं. खास बात ये है कि जीपीएस इमेजिंग तकनीक में टोल का पैसा सीधे आपके बैंक खाते से कट जाएगा.More Related News