
अखिलेश यादव का दावा, अगले चुनाव में सपा की सरकार, वो बनेंगे सीएम
Zee News
अखिलेश यादव ने साल भर से जेल में बंद सांसद आजम खां के समर्थन में 12 मार्च को रामपुर से सपा की साइकिल यात्रा शुरू की थी, जो शनिवार को लखनऊ में समाप्त हो गयी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश सरकार ने तो मेरे ऊपर इसलिए मुकदमे दर्ज करा दिए हैं क्योंकि प्रदेश की परंपरा बदल गई है. जिसके ऊपर मुकदमे होंगे, वही इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद देना चाहता हूं. यह कहने के बाद अखिलेश कुछ देर तक मुस्कुराते रहे. उन्होंने लखनऊ में अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. आजम खां के समर्थन में निकाली थी साइकिल यात्रा गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने साल भर से जेल में बंद सांसद आजम खां के समर्थन में 12 मार्च को रामपुर से सपा की साइकिल यात्रा शुरू की थी, जो शनिवार को लखनऊ में समाप्त हो गयी. जिसके बाद अखिलेश यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.More Related News