अखिलेश का वार, योगी का अवतार... 'बुलडोजर बाबा' ने ऐसे फिर जीत लिया यूपी!
AajTak
किसी को ये अनुमान नहीं था कि उत्तर प्रदेश चुनाव में बुलडोजर एक अहम किरदार बन जाएगा. जैसे-जैसे चुनावी रैलियां वर्चुअल से फिजिकल हुईं. बुलडोजर भी रंग दिखाने लगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'बुलडोजर बाबा' कहलाने लगे.
उत्तर प्रदेश के चुनाव में पक्ष-विपक्ष के नेताओं की खूब चर्चा हुई, रैलियां भी खूब हुईं. लेकिन महफिल तो बुलडोजर (Bulldozer) ही लूट रहा था. चर्चा इतनी तेज हुई कि चुनावी सभाओं में बुलडोजरों की प्रदर्शनी लगने लगी. वैसे भी हमारे देश में बुलडोजर भीड़ जुटाऊ हथकंडा है. कहीं भी बुलडोजर चले, रुककर देखने वालों की कमी नहीं होती.
लेकिन किसी को ये अनुमान नहीं था कि उत्तर प्रदेश चुनाव में बुलडोजर एक अहम किरदार बन जाएगा. जैसे-जैसे चुनावी रैलियां वर्चुअल से फिजिकल हुईं. बुलडोजर भी रंग दिखाने लगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'बुलडोजर बाबा' कहलाने लगे. उन्होंने भी इसपर ऐतराज नहीं जताया, और इसे 'सुशासन' की उपाधि मानकर भुनाने लगे.
चुनाव प्रचारों में बुलडोजर रंग
महराजगंज जिले के निचलौल में CM योगी की जनसभा में बुलडोजर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. गेरुआ रंग के बुलडोजर पर भीड़ की निगाहें टिक गईं. जब योगी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने भी बुलडोजर का जिक्र छेड़ दिया. कहने लगे, बुलडोजर हाइवे भी बनाता है, बाढ़ रोकने का काम भी करता है. साथ ही माफियाओं से अवैध कब्जे को भी मुक्त कराता है.
यही नहीं, सुल्तानपुर की एक रैली में तो बुलडोजरों को सजा-धजा कर खड़ा किया गया था. यहां भी CM योगी आने वाले थे. इस रैली में 'बाबा का बुलडोजर' नाम से बैनर भी लगाए गए. यानी इस तस्वीर से साफ हो गई थी कि CM योगी को 'बुलडोजर बाबा' कहलाने से कोई गुरेज नहीं है. फिर तो खुद CM योगी लगभग हर रैली में बुलडोजर का जिक्र किए बिना नहीं रह सके. इसकी तस्दीक उस समय हुई जब योगी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे थे कि देखिए मेरी सभा में बुलडोजर खडे़ हैं.
जब CM योगी बन गए बुलडोजर बाबा
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.