
अकलियती उमूर के वज़ीर ने लगाई मुहर, अजमेर दरगाह इहाते का 'कोविड केयर सेंटर' के तौर पर होगा इस्तेमाल
Zee News
इससे पहले हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भी सूबों के हज हॉउसेज को आरज़ी 'कोरोना केयर सेंटर' के तौर पर रियासती हुकूमतों को इस्तेमाल करने के लिए दिए जाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: अकलियती उमूर के मरक़ज़ी वज़ीर मुख्तार अब्बास नकवी ने अजमेर शरीफ दरगाह कमेंटी के सदर अमीन पठान को खत लिख कर दरगाह कमेंटी के इस फैसले की हिमायत की है कि कोरोना वबाई मर्ज़ के पेश-ए-नजर अजमेर शरीफ दरगाह इहाते को 'कोविड केयर सेंटर' में तब्दील कर दिया जाए, क्योंकि इससे हज़ारों लोगों को सेहतयाब रखने में मदद मिलेगी. मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे लिखा कि उन्हें ये जान कर बेहद खुशी हुई कि अजमेर शरीफ दरगाह ने परेशानी की इस घड़ी में 150 बीघा में फैली कायड़ विश्राम स्थली को आरज़ी तौर पर 'कोरोना केयर सेंटर' में बदलने का फैसला किया है. दरगार कमेंटी के इस फैसले से वज़ारते अकलियती उमूर बिल्कुल मुत्तफिक है.More Related News