
अंधविश्वास में कलयुगी बेटे की करतूत, डायन होने के शक के कारण पीट-पीटकर ली मां की जान
Zee News
Bokaro Samachar: बोकारो के जरीडीह के आनंदपुर में एक बेटे ने केवल इस शक के चलते अपने मां की हत्या कर दी कि, वो एक डायन है और वो उसे धीरे-धीरे खा रही है.
Bokaro: अंधविश्वास किसी पर इतना हावी हो जाए कि वो जन्म देने वाली मां की भी हत्या कर दे ऐसा आपने शायद ही सुना होगा, लेकिन ऐसा हुआ है बोकारो में जहां जरीडीह थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां पर डायन बिसहा का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी. शक के चलते मां की ली जान बोकारो के जरीडीह के आनंदपुर में एक बेटे ने केवल इस शक के चलते अपने मां की हत्या कर दी कि, वो एक डायन है और वो उसे धीरे-धीरे खा रही है. दरअसल, बेटा कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और उसे शक हुआ कि उसकी मां डायन है ,जिसकी वजह से वो बीमार चल रहा है. इसी शक के चलते उसने अपनी बुजुर्ग मां की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.More Related News