
अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर 31 अगस्त तक बढ़ी रोक, इन देशों की नहीं कर पाएंगे यात्रा
Zee News
कोरोना वायरस महमारी की वजह से भारत में 23 मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं रद्द हैं. लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगे बैन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए ने जुमे को दी है. नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा है कि बहरहाल, मामला दर मामला के आधार पर चुनिंदा मार्गों पर सक्षम प्राधिकार के जरिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जाएगी. कोरोना वायरस महमारी की वजह से भारत में 23 मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं रद्द हैं. लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है और जुलाई 2020 से कुछ देशों के साथ ‘एयर बब्बल’ (द्विपक्षीय विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ान) समझौता के तहत भी उड़ान परिचालित किए जा रहे हैं. दो दर्जन से ज्यादा मुल्कों की विमान सेवा रद्द भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित करीब 24 देशों के साथ ‘एयर बब्बल’ समझौता किया है. हालांकि इसके बावजूद भारतीय नागरिक कई देशों में नहीं जा रहे हैं. भारत की तरह ही अन्य देशों ने भी यात्री विमानों पर प्रतिबंध लगा रखा है. मध्यपूर्व के ज्यादातर मुल्कों ने भारत सहित दुनिया के लगभग दो दर्जन देशों की उड़ानों पर बैन लगा रखा है.More Related News