
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग फरवरी 2026 में होने वाले राष्ट्रीय संसदीय चुनावों में भाग नहीं ले सकेगी. अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव ने बताया कि अवामी लीग पर लगे प्रतिबंध के कारण ये फैसला लिया गया है, क्योंकि चुनाव आयोग ने पार्टी का पंजीकरण रद्द कर दिया है.

BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान का विमान ढाका पहुंच चुका है. 17 वर्षों के बाद वे अपने देश लौटे हैं और अपने राजनीतिक करियर की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. एयरपोर्ट से निकलने के बाद वे पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि रैली स्थल तक वे बुलेटप्रूफ बस से जाएंगे, जो वहां से लगभग 300 फीट की दूरी पर स्थित है. इस दौरान ढाका की सड़कों पर लाखों BNP समर्थक उमड़ पड़े. देखें Video.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में परमाणु वार्ता को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच तीखी बहस हुई. अमेरिका ने बातचीत का प्रस्ताव रखा, परंतु ईरान ने इसे अस्वीकार कर दिया और कहा कि वह किसी दबाव में समझौता नहीं करेगा. इसके बाद परमाणु वार्ता पर अंतरराष्ट्रीय तनाव बढ़ गया है. अमेरिका ने वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी, जिससे रूस ने आपत्ति जताई है.

बांग्लादेश में कट्टरपंथी अपने ही देश की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं. ये कट्टरपंथी न केवल आम जीवन को प्रभावित कर रहे हैं बल्कि स्कूलों तक अपनी पहुंच बनाकर शिक्षा प्रणाली में भी दखल दे रहे हैं. ऐसे हालात में बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य पर भी जोखिम मंडरा रहा है. हिंदुओं पर भी हमले हो रहे हैं. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.

बांग्लादेश में छात्र नेता हादी की हत्या के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है. अब तक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चटगांव में हिंदू समुदाय के घर में आग लगाई गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है. यह घटनाएं बांग्लादेश के सामाजिक और राजनीतिक माहौल में अप्रशांति को दर्शाती हैं. देश में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है ताकि सभी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Japan nuclear power plant: जापान अपने और दुनिया के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, काशीवाजाकी-कारीवा को फिर से चालू करने की तैयारी कर चुका है. निगाता Niigata असेंबली ने इस प्लांट को दोबारा खोलने के पक्ष में वोट दिया है. यह फैसला जापान की ग्रीन ट्रांसफॉर्मेशन नीति का हिस्सा है, जिसके तहत देश कार्बन-मुक्त ऊर्जा और बिजली की कीमतों में कमी लाना चाहता है.

बांग्लादेश में 19 दिसंबर को हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना ने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विदेश मंत्रालय के डेटा के अनुसार 2022 में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर 47 हमले दर्ज किए गए, जो 2023 में बढ़कर 302 हो गए, और फिर 2024 में तेजी से बढ़कर 3,200 हो गए.

चीनी सरकारी टीवी चैनल CCTV पर दिखाए गए फुटेज में एयरफोर्स कमांडर जनरल चांग डिंगचिउ और एयरफोर्स के राजनीतिक कमिश्नर गुओ पुछियाओ सोमवार को हुए उस समारोह में नजर नहीं आए, जिसमें सेना में खाली पड़े शीर्ष पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. ये पद हाल के बड़े भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बाद खाली हुए हैं.

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 वर्षों के निर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे हैं. बीएनपी ने उनके स्वागत के लिए 50 लाख समर्थकों को जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह वापसी फरवरी में होने वाले संसदीय चुनावों से पहले हो रही है जिसमें तारिक रहमान प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हैं.

पाकिस्तान की सेना का फ्रॉड अफ्रीकी महादेश में भी जारी है. आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने पाकिस्तान और अफ्रीकी देश लीबिया के बीच हुए 4 अरब डॉलर के सैन्य समझौते का खूब डंका बजाया. लेकिन मुनीर ने ये डील यूएन के प्रतिबंधों को धत्ता बताकर लीबिया के उस सैन्य नेता के साथ की है जिस पर अतंर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लगा है. और कोई भी देश या एजेंसी लीबिया को हथियारों की सप्लाई नहीं कर सकता है.

बांग्लादेश में हालिया हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के कारण हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा गंभीर खतरे में है. शेख हसीना सरकार के पतन के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों के हमले बढ़े हैं, जिससे कई हिंदू परिवार विस्थापित हुए हैं. हिंदुओं पर अत्याचार न रोक पाने वाला बांग्लादेश म्यांमार से आए रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने का दावा करता है.

अमेरिकी सेना ने एक बार फिर पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. अमेरिकी सदर्न कमांड ने सोशल मीडिया पर बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर छोटी नाव को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में निशाना बनाया गया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई. हालांकि अमेरिकी सेना ने इसे लेकर किसी तरह के सबूत नहीं दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मिसाइल लगते ही बोट के परखच्चे उड़ गए और उसके फौरन ही बाद जहाज में आग लग गई. बता दें वेनेजुएला से तनाव के बीच ड्रग्स बोट को आए दिन अमेरिकी सेना निशाना बना रही है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी कार्रवाई में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है.

बांग्लादेश में हिन्दुओं की घटती आबादी की सबसे बड़ी वजह धार्मिक उत्पीड़न, हिंसा और पलायन है. बांग्लादेश के इतिहास के 54 सालों में हिन्दू डेमोग्राफी का स्पेस लगातार सिकुड़ता गया है. 1974 की बांग्लादेश की पहली जनगणना में हिन्दुओं की आबादी लगभग 14 फीसदी थी जो अब घटकर 7.5 फीसदी रह गई है. जबकि मुस्लिमों की जनसंख्या में तेज उछाल दर्ज किया गया है.

अमेरिका के प्रमुख अखबार The New York Times में प्रकाशित एक रिपोर्ट ने बांग्लादेश में 19 दिसंबर को हुई मोब लिंचिंग की घटना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. यह रिपोर्ट 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास के खिलाफ सत्ता की कट्टरपंथियों द्वारा की गई हिंसा पर आधारित थी, लेकिन रिपोर्ट में इस घटना को सीधे तौर पर प्रस्तुत करने के बजाय इसे दक्षिण एशिया के धार्मिक असहिष्णुता से जुड़े मुद्दे के तहत पेश किया गया.

Why is America called United States of America: दुनिया में कई देशों को उनके उपनामों के कारण भी जाना जाता है. भारत को दुनिया में इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. कई देश ऐसे हैं जो अपने नामों के कारण अलग पहचान रखते हैं. अमेरिका को लोग अक्सर यूएसए कहकर बुलाते हैं. क्या आप जानते हैं कि अमेरिका को United States of America (USA) क्यों कहा जाता है?

अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने मंगलवार को एपस्टीन जांच से जुड़े करीब 30,000 पन्नों के दस्तावेज और दर्जनों वीडियो क्लिप जारी किए हैं. दस्तावेजों में शामिल एक ईमेल, जिसकी तारीख 7 जनवरी 2020 है, में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन के निजी जेट से 1993 से 1996 के बीच कम से कम 8 बार सफर किया था.

दिसंबर में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या ने एक बार फिर बांग्लादेश को संकट के मुहाने पर खड़ा कर दिया है. जाहिर है कि यह असंतोष यूं ही नहीं है. कुछ ताकतें ऐसी हैं जो नहीं चाहती हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच शांतिपूर्ण संबंध स्थापित हो सके. बांग्लादेश के कार्यकारी राष्ट्रपति मोहम्मद युनूस को भी इसमें ही फायद दिखता है.

बांग्लादेश में हालिया घटनाएं महज संयोग हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा... इस सवाल ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. एक विशेष वीडियो के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैय्यबा प्रमुख हाफिज सईद की उस रणनीति का खुलासा हुआ है, जिसमें बांग्लादेश को भारत के खिलाफ नए लॉन्चपैड के तौर पर इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है.

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते हमलों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन की योजना बनाई है. दिल्ली में वीएचपी और बजरंग दल के सदस्यों ने बांग्लादेश उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया है. इन प्रदर्शनों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. य