
पाकिस्तानी सेना ने अपने ही नागरिकों पर किया ड्रोन अटैक, 9 लोगों की मौत, 12 आतंकियों के मार गिराने का दावा
AajTak
Pakistani Forces Drone Strikes: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में 9 लोगों की जान चली गई. वहीं, पाकिस्तानी सेना का दावा है कि आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए इन हमलों में 12 आतंकियों को मार गिराया गया है.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में 9 लोगों की जान चली गई. वहीं, पाकिस्तानी सेना का दावा है कि आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए इन हमलों में 12 आतंकियों को मार गिराया गया है. एक बयान में कहा गया कि शनिवार सुबह आतंकवाद रोधी अभियान के तहत मरदान जिले के कटलांग के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया.
रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता मुहम्मद अब्बास ने बताया कि उन्होंने जिला उपायुक्त के निर्देश पर मरदान-स्वात मोटरवे पर सात पुरुषों और दो महिलाओं के शव को मेडिकल कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित किया है. उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है. सभी शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हैं. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मारे गए लोग स्वात जिले के चरवाहे थे. उनका आतंकियों से कोई संबंध नहीं है.
इन हमलों के बाद स्थानीय लोगों ने शवों को मोटरवे पर रख दिया. इस दौरान उनकी तरफ से विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला. हालांकि, बातचीत के बाद लोगों को मना लिया गया. सभी शवों को डीएनए परीक्षण के लिए रेस्क्यू सर्विस 1122 को सौंप दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान 12 आतंकवादी मारे गए है. इनमें कई कुख्यात आतंकी भी शामिल हैं, जिनके सिर पर भारी इनाम था.
उन्होंने बताया कि ड्रोन अटैक में मारे गए एक आतंकी मोहसिन बाकिर के सिर पर 7 मिलियन (पाकिस्तानी रुपए) का इनाम था. उसके बाद दूसरे नंबर के कमांडर अब्बास के सिर पर 5 मिलियन (पाकिस्तानी रुपए) का इनाम था. यह ऑपरेशन हथियारबंद आतंकवादियों के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था. इस दौरान क्षेत्र में चल रही आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कई आतंकी मारे गए.
एक बयान में यह भी कहा गया है कि इस ऑपरेशन के दौरान दुर्भाग्य से कुछ आम नागरिक भी चपेट में आ गए, जिसके वजह से उनकी मौत हो गई. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान नागरिकों की मौत अत्यधिक निंदनीय और दुखद है. उन्होंने इसे बहुत खेदजनक घटनाक्रम करार देते हुए कहा कि ऐसी किसी भी क्षति से बचने के लिए प्रयास किया जाएगा.
सरकार ने कहा है कि वो घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रही है. पीड़ितों के परिवारों को राहत और मुआवजा उपलब्ध करा रही है. क्षेत्र में नागरिकों की मौजूदगी से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. सुरक्षा बल उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. नागरिकों की सुरक्षा को बनाए रखते हुए खतरों को खत्म कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि भविष्य में गलती न हो.

म्यांमार में मंगलवार को दो भूकंप आए, पहला भूकंप की तीव्रता 4.7 और दूसरा भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. जानमाल की तत्काल कोई हानि नहीं हुई, लेकिन लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और इमरजेंसी तैयारियों पर जोर दे रहा है. लोगों को सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है.

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगे. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. ट्रंप 'मुक्ति दिवस' पर टैरिफ की घोषणा व्हाइट हाउस रोज गार्डन में करेंगे. सोमवार को ट्रंप ने दावा किया था कि भारत अमेरिकी आयात पर टैरिफ कम करेगा. बहुत से (देश) अपने टैरिफ कम कर देंगे, क्योंकि वे सालों से यूएस पर अनुचित तरीके से टैरिफ लगा रहे हैं.

सुनीता विलियम्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पेस से लौटने के बाद पहली पोस्ट की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सुनीत घर में एंट्री करती हैं, उसी दौरान दो डॉग्स उन्हें घेर लेते हैं और उनके हाथ में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वीडियो को साझा कर उन्हें लिखा, 'अब तक की सबसे अच्छी घर वापसी.'

रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने से पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ समय पहले ही सुना है कि भारत अपने टैरिफ में भारी कमी करने जा रहा है. मैंने कहा, किसी ने ऐसा बहुत पहले क्यों नहीं किया. मुझे लगता है कि बहुत सारे देश अपने टैरिफ में कमी करने जा रहे हैं.

इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के मुताबिक, पिछले डेढ़ साल में पाकिस्तान ने 8 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को देश से निकाल दिया. इस्लामाबाद का दावा है कि अब भी अफगानिस्तान से तीस लाख से ज्यादा लोग उसके यहां हैं, जिनमें से काफी बगैर दस्तावेजों के हैं. अब इन्हीं घुसपैठियों को निकालने के लिए उसने अल्टीमेटम दे दिया.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अड़ियल रवैये से डोनाल्ड ट्रंप बेहद खफा हो गए हैं. एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन से काफी गुस्सा और परेशान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुतिन युद्धविराम पर सहमत नहीं होते तो वो रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 50 फीसदी टैरिफ लगा सकते हैं. देखें यूएस टॉप-10.