
भारत पर 26% डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले से क्या असर पड़ेगा?
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के विभिन्न देशों के लिए एक नई टैरिफ योजना की घोषणा की है, जिसे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों के लिए टैरिफ का ऐलान कर दिया है. ट्रंप ने इसे डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का नाम दिया है. टैरिफ की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा यह मुक्ति दिवस है, जिसका अमेरिका लंबे समय से इंतजार कर रहा था. ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे का भी जिक्र किया.
भारत को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में ही अमेरिका आए थे. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन, इस दौरे के दौरान मैंने प्रधानमंत्री मोदी को कहा कि आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. भारत हमेशा अमेरिका से 52 फीसदी टैरिफ वसूलता है. इसलिए हम उनसे आधा 26 फीसदी टैरिफ लेंगे'.
टैरिफ का क्या असर पड़ेगा?
भारत डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में से एक है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस टैरिफ का सबसे बुरा असर कपड़ा उद्योग, परिधान (Apparel Sector) और ज्वेलरी सेक्टर पर हो सकता है.
2023-24 में भारत से लगभग 36 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपये) के कपड़ा निर्यात में अमेरिका की 28% की भागीदारी रही, जो लगभग 10 अरब डॉलर (करीब 85,600 करोड़ रुपये) है. साल दर साल, इस क्षेत्र में अमेरिका के साथ भारतीय व्यापार में बढ़ोतरी देखी गई है. 2016-17 और 2017-18 में अमेरिका का कपड़ा उद्योग में कुल निर्यात का हिस्सा 21% था, जो 2019-20 में 25% और 2022-23 में 29% तक पहुंच गया.

PM मोदी श्रीलंका के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन अनुराधापुरा पहुंचे. वहां वे बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान करेंगे और एक रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरे में भारत और श्रीलंका के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनमें हिंद महासागर की सुरक्षा और ऊर्जा केंद्र बनाने से संबंधित समझौते शामिल हैं. देखें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुराधापुरा में आज महो-अनुराधापुरा रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और महो-ओमानथाई रेलवे लाइन का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे. ये दोनों ही प्रोजेक्ट भारत सरकार की सहायता से स्थापित किए गए हैं. इसके बाद पीएम मोदी भारत लौटेंगे और उनका विमान तमिलनाडु में लैंड होगा, जहां वह नव-निर्मित पंबन ब्रिज का लोकार्पण करेंगे.

बोस्टन में मेयर मिशेल वू ने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे ऐसे देश में बड़े हों, जहां सरकार डराने-धमकाने की रणनीति अपनाए और नफरत को बढ़ावा दे.' प्रदर्शनों के जवाब में व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप सोशल सिक्योरिटी, मेडिकेयर और मेडिकेड की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं. सरकार ने डेमोक्रेट्स पर वित्तीय संकट पैदा करने का आरोप लगाया.