
यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन से क्यों नाराज हुए ट्रंप? देखें US Top-10
AajTak
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अड़ियल रवैये से डोनाल्ड ट्रंप बेहद खफा हो गए हैं. एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन से काफी गुस्सा और परेशान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुतिन युद्धविराम पर सहमत नहीं होते तो वो रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 50 फीसदी टैरिफ लगा सकते हैं. देखें यूएस टॉप-10.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने के बाद प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाएगी. ट्रंप ने चीन पर 125 फीसदी टैरिफ लगाया है. इसका मतलब यह है कि अब जो भी अमेरिकी बिजनेसमैन चीन से सामान मंगाएंगे उसकी कीमत में 125 फीसदी का इजाफा हो जाएगा. अगर चीन में बना एक सामान अमेरिकी बिजनेसमैन को पहले 1 लाख रुपये में मिलता था तो अब टैरिफ लगाने के बाद उसकी कीमत 2.25 लाख रुपये हो जाएगी.

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के बीच ट्रंप का यह अब तक का सबसे आक्रामक कदम माना जा रहा है. इससे पहले चीन ने भी बुधवार को पलटवार करते हुए अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया, जो पहले 34 प्रतिशत था. चीन के विदेश मंत्रालय ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए ठोस और मजबूत कदम उठाएगा.

अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर रुकने का नाम नहीं ले रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब चीन के खिलाफ टैरिफ दर को तत्काल प्रभाव से 125 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने चीन पर वैश्विक बाजारों के प्रति 'असम्मान' दिखाने का आरोप लगाया. साथ ही ट्रंप ने कई देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिनों की छूट अवधि की घोषणा की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच चीन पर टैरिफ को लेकर टकराव की स्थिति बन रही है. मस्क ने ट्रंप से यह निर्णय वापस लेने की अपील की है. उनका मानना है कि इससे अमेरिकी व्यापार पर असर पड़ेगा. ट्रंप की नीतियों से उत्पन्न दबाव के बीच यह देखना होगा कि क्या मस्क की अपील का कुछ प्रभाव पड़ेगा.

दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद से अमेरिका खुद को सबसे नैतिक बताता रहा. सत्तर के दशक में वहां कई घोटाले हुए, जिसके बाद तय हुआ कि विदेशियों से व्यापार के लिए अमेरिका रिश्वत नहीं देगा. युद्ध से तबाह हुई दुनिया के लिए ये बड़ा मैसेज था. अमेरिकी लोकतंत्र और पारदर्शिता के हवाले दिए जाने लगे. लेकिन अब इसी कानून पर रोक लग चुकी है.

यूरोपियन कमीशनआयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ बातचीत के दौरान, चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि उनका देश किसी भी नकारात्मक बाहरी झटके को संतुलित करने में पूरी तरह से सक्षम है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लागू किए गए 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ के बावजूद, चीन का आर्थिक विकास निरंतर जारी रहेगा.