
मोहम्मद यूनुस चीन से पहले आना चाहते थे दिल्ली, लेकिन भारत ने दौरे के प्रपोजल पर भाव ही नहीं दिया
AajTak
मोहम्मद यूनुस, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं और अपने साथ पूरा दल लेकर रवाना हुए हैं, जिसमें उनके नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के विदेशी मामलों, बिजली, ऊर्जा, खनिज, सड़क परिवहन और पुल तथा रेलवे के सलाहकार और उनके प्रेस सचिव शामिल हैं.
ढाका में राष्ट्रीय दिवस पर बांग्लादेश के शहीद सैनिकों (1971 के युद्ध में) को श्रद्धांजलि देने के कुछ ही घंटों बाद, अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस चाइना साउथर्न एयरलाइंस के एक विशेष विमान पर सवार होकर चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चीन के लिए रवाना हो गए. भारत के साथ बांग्लादेश के तनावपूर्ण संबंधों बीच यूनुस की चीन यात्रा कोई संयोग नहीं है. यह एक संदेश है और इसका संकेत ढाका ने दिया है. एक दिन पहले ही भारत ने बांग्लादेश को 'एक दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति पारस्परिक संवेदनशीलता' की आवश्यकता पर एक संदेश भेजा था.
दावोस, वाशिंगटन डीसी और काहिरा में रुकने के बाद अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर यूनुस अकेले चीन नहीं गए. यूनुस, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं और अपने साथ पूरा दल लेकर रवाना हुए हैं, जिसमें उनके नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के विदेशी मामलों, बिजली, ऊर्जा, खनिज, सड़क परिवहन और पुल तथा रेलवे के सलाहकार और उनके प्रेस सचिव शामिल हैं. 'द हिन्दू' की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव ने बताया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया चीन से पहले भारत का दौरा करना चाहते थे, लेकिन उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.
लेकिन ढाका भारत को क्या संदेश देना चाह रहा है? और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के 'नेशनल डे' पर मोहम्मद यूनुस को भेजे अपने संदेशों के जरिए यह संकेत कैसे दिया है कि द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिए ढाका को क्या करने की आवश्यकता है? बांग्लादेशों के साथ संबंधों में कौन से तनाव हैं जिन्हें नई दिल्ली का शीर्ष नेतृत्व दूर करना चाहता है?
यह भी पढ़ें: मुलाकात की राह देख रहे मोहम्मद यूनुस को मिली PM मोदी की चिट्ठी, भारत ने बांग्लादेश को याद दिलाया मुक्ति संग्राम और साझा इतिहास
यूनुस के चीन दौरे से क्या संदेश देना चाहता है ढाका?
चीन द्वारा भेजे गए चार्टर्ड विमान से मोहम्मद यूनुस का बीजिंग प्रस्थान अपने आप में एक महत्वपूर्ण संदेश है. चीनी राजदूत याओ वेन ने इसे पिछले 50 वर्षों में किसी बांग्लादेशी नेता की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा बताया है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस की इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित हैं. इसके अलावा, ढाका के विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मोहम्मद जशीम उद्दीन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, 'मोहम्मद यूनुस ने अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए चीन को चुना है और इसके साथ ही बांग्लादेश एक संदेश भेज रहा है.'

एशिया महाद्वीप पर बीते चार दिनों से दो देशों के बीच जंग चल रही था. जो कि अब शांत होने की संभावना है. मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हसन ने दावा किया है कि थाईलैंड और कंबोडिया ने अपने सीमा संघर्ष को सुलझाने के लिए मलेशिया को मध्यस्थ के रूप में स्वीकार कर लिया है. हालांकि, इस बीच दोनों देशों ने एक-दूसरे पर फिर से तोपों से हमला करने का आरोप लगाया है.

पॉडकास्ट के दौरान माइकल ने कहा कि एपस्टीन की स्टोरी में मेलानिया कहां फिट होती है? वह इस पूरे कल्चर में कहां फिट होती हैं. हालांकि, फर्स्ट लेडी इन दावों से इनकार कर चुकी हैं कि एपस्टीन की वजह से उनकी मुलाकात ट्रंप से हुई. मेलानिया ने काह कि न्यूयॉर्क के किट कैट क्लब में वह पहली बार ट्रंप से मिली थी.

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा संघर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता की कोशिश की है. उन्होंने दोनों देशों के नेताओं से बात कर युद्ध रोकने के लिए चेताया कि अमेरिका व्यापार समझौता नहीं करेगा. ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों ने सीजफायर वार्ता के लिए सहमति जताई है. ट्रंप ने बीते दिन दावा किया था कि दोनों देश बातचीत के लिए राजी हैं, लेकिन सीमा पर शांति फिर भी नहीं आई.