
न्यूक्लियर डील पर ईरान ने ट्रंप को दिया झटका, बमबारी की धमकी के बीच पेशकश की खारिज
AajTak
ईरान ने अमेरिका के न्यूक्लियर समझौते को सीधे तौर से खारिज कर दिया है. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका से सीधी बातचीत करने से इनकार कर दिया है. ईरान ने दबाव में बातचीत करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. वहीं, अमेरिका ने बमबारी की चेतावनी दी है.
न्यूक्लियर डील पर अमेरिका और ईरान के बीच रिश्ते एक बार फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिट्ठी में अमेरिका से सीधी बातचीत करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, कैबिनेट मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मसूद ने संकेत दिया कि तेहरान अमेरिका से इनडायरेक्ट टॉक्स करने के लिए तैयार है.
क्या है मामला?
यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ईरान को पत्र लिखकर नए परमाणु समझौते करने का प्रस्ताव दिया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर वह समझौते को लेकर सहमत नहीं होते हैं तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी. ट्रंप ने साथ ही टैरिफ लगाने की भी बात कही.
ईरान ने परमाणु डील प्रस्ताव पर क्या कहा?
ईरान ने सीधे तौर से अमेरिका के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान कहा कि तेहरान केवल अमेरिका के साथ इनडायरेक्ट टॉक्स के लिए तैयार है. अमेरिका के साथ सीधी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'समझौता नहीं किया तो होगी बमबारी...', ट्रंप की ईरान को खुलेआम धमकी

एशिया महाद्वीप पर बीते चार दिनों से दो देशों के बीच जंग चल रही था. जो कि अब शांत होने की संभावना है. मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हसन ने दावा किया है कि थाईलैंड और कंबोडिया ने अपने सीमा संघर्ष को सुलझाने के लिए मलेशिया को मध्यस्थ के रूप में स्वीकार कर लिया है. हालांकि, इस बीच दोनों देशों ने एक-दूसरे पर फिर से तोपों से हमला करने का आरोप लगाया है.

पॉडकास्ट के दौरान माइकल ने कहा कि एपस्टीन की स्टोरी में मेलानिया कहां फिट होती है? वह इस पूरे कल्चर में कहां फिट होती हैं. हालांकि, फर्स्ट लेडी इन दावों से इनकार कर चुकी हैं कि एपस्टीन की वजह से उनकी मुलाकात ट्रंप से हुई. मेलानिया ने काह कि न्यूयॉर्क के किट कैट क्लब में वह पहली बार ट्रंप से मिली थी.

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा संघर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता की कोशिश की है. उन्होंने दोनों देशों के नेताओं से बात कर युद्ध रोकने के लिए चेताया कि अमेरिका व्यापार समझौता नहीं करेगा. ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों ने सीजफायर वार्ता के लिए सहमति जताई है. ट्रंप ने बीते दिन दावा किया था कि दोनों देश बातचीत के लिए राजी हैं, लेकिन सीमा पर शांति फिर भी नहीं आई.