
काठमांडू में राजशाही की बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग पर हिंसक प्रदर्शन, 2 की मौत
AajTak
काठमांडू में राजशाही की बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ. दो लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हुए. प्रदर्शनकारियों ने इमारतों और वाहनों में आग लगा दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया और सेना को तैनात किया गया.

सुनीता विलियम्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पेस से लौटने के बाद पहली पोस्ट की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सुनीत घर में एंट्री करती हैं, उसी दौरान दो डॉग्स उन्हें घेर लेते हैं और उनके हाथ में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वीडियो को साझा कर उन्हें लिखा, 'अब तक की सबसे अच्छी घर वापसी.'

रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने से पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ समय पहले ही सुना है कि भारत अपने टैरिफ में भारी कमी करने जा रहा है. मैंने कहा, किसी ने ऐसा बहुत पहले क्यों नहीं किया. मुझे लगता है कि बहुत सारे देश अपने टैरिफ में कमी करने जा रहे हैं.

इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के मुताबिक, पिछले डेढ़ साल में पाकिस्तान ने 8 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को देश से निकाल दिया. इस्लामाबाद का दावा है कि अब भी अफगानिस्तान से तीस लाख से ज्यादा लोग उसके यहां हैं, जिनमें से काफी बगैर दस्तावेजों के हैं. अब इन्हीं घुसपैठियों को निकालने के लिए उसने अल्टीमेटम दे दिया.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अड़ियल रवैये से डोनाल्ड ट्रंप बेहद खफा हो गए हैं. एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन से काफी गुस्सा और परेशान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुतिन युद्धविराम पर सहमत नहीं होते तो वो रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 50 फीसदी टैरिफ लगा सकते हैं. देखें यूएस टॉप-10.