ZEE NEWS 26th Anniversary: 26 साल पुराने अटूट रिश्ते की कहानी, जब ZEE NEWS ने कराया TV NEWS से परिचय
Zee News
ZEE NEWS 26th Anniversary: ये रिश्ता आपके और Zee News के बीच का है. आप #ZeeNewsForever पर Tweet करके आपके और हमारे इस रिश्ते को आज एक नई उर्जा दे सकते हैं.
नई दिल्ली: कहते हैं कि रिश्ते अटूट होते हैं, और वो जितने पुराने होते हैं, उतने ही ज्यादा मजबूत होते हैं. हालांकि कई बार हम रिश्तों की अहमियत को भूल जाते हैं और कई बार साथ रहते-रहते रिश्तों पर एक परत सी जमने लगती है. इसलिए हमें रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. आज हम आपको 26 साल पुराने उसी रिश्ते की याद दिलाना चाहते हैं. ये रिश्ता है आपके और Zee News के बीच का. : 26 साल पुरानी,अटूट रिश्ते की कहानी : हम कल भी थे, हम आज भी हैं : भारत के इतिहास में पहली बार एक पूर्व प्रधानमंत्री बने थे चैनल शो के होस्ट आज की पीढ़ी को याद भी नहीं होगा कि Zee News के साथ उनके परिवार का रिश्ता कितना पुराना है. ज़ी न्यूज़ भारत का पहला प्राइवेट न्यूज चैनल है. मार्च 1995 में हमने भारत को पहला प्राइवेट न्यूज बुलेटिन (India's First Private News Bulletin) दिया था, जो उस जमाने में Zee TV पर हर रात दस बजे प्रसारित होता था. धीरे-धीरे आपका और हमारा रिश्ता गहरा होता गया और आधे घंटे का न्यूज बुलेटिन 24 घंटे के न्यूज चैनल में बदल गया. — Zee News (@ZeeNews) — Zee News (@ZeeNews) — Zee News (@ZeeNews)भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?