ZEE को मिला देश का साथ, लोगों ने दिए ये रिएक्शन
Zee News
ज़ी एंटरटेनमेंट के फाउंडर डॉ. सुभाष चंद्रा की अपील के बाद #DeshKaZee ट्विवटर पर नंबर वन पर ट्रेंड करता रहा. लोग इकलौते राष्ट्रवादी चैनल के टेकओवर की साजिश के खिलाफ खुलकर ट्विटर पर लिख रहे हैं.
नई दिल्ली: इकलौते राष्ट्रवादी चैनल के टेकओवर की साजिश के खिलाफ ZEE के चाहने वालों ने मोर्चा खोल दिया है. इन्वेस्को की चाल उसी पर उल्टी पड़ती दिख रही है. ज़ी एंटरटेनमेंट के फाउंडर डॉ. सुभाष चंद्रा ने साजिश रचने वालों को खुला चैलेंज दिया तो लोग उनके समर्थन में उतर आए. #DeshKaZee ट्विवटर पर नंबर वन पर ट्रेंड करता रहा. जो व्यूअर देश के चैनल को देखकर बड़े हुए हैं, अपने बचपन का जुड़ाव महसूस करते हैं वो इन्वेस्को में किए गए अपने इनवेस्टमेंट वापस ले रहे हैं और अब ज़ी के शेयर खरीदने का ऐलान कर रहे हैं. Sir I have a small amount in mutual fund I will sell everything tomorrow. How can someone take my childhood. Whatever I get from there and whatever I have I will buy zee share tomorrow Thanks for your efforts to save our childhood memories Hope other people gets inspired too Zee TV desh ka channel h.. Ye desh hamara h.. ye log hamare h.. Ye mehant hamari h..Or isse hm kisi ko lene nhi denge.. I'm standing with Zee..
ऐसे ही एक ज़ी के एक दर्शक अविनाश ने ऐलान किया है कि उनके पास इन्वेस्को (Invesco) के म्यूचुअल फंड में जो इन्वेस्टमेंट है उसे वे कल बेच देंगे और इसके बदले वो ज़ी के शेयर खरीदेंगे. अविनाश ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोई मेरा बचपन कैसे छीन सकता है?' — AVINASH (@ak_tiwary001) — Arpita (@Arpita03487482) — Mohit Soni (@SoniMohit1993)
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?