Yo Yo Honey Singh Famous Trailer: जब शोहरत में डूबे हनी सिंह ने देखा नरक, मां से बोले- बचा लो मुझे, अब खुलेगा डार्क सीक्रेट
AajTak
हनी सिंह की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, रैपर-सिंगर कई दर्दनाक मोड़ से गुजरे हैं. हनी के लिए कहा जाए कि उन्होंने अर्श से फर्श तक सफर तय किया है तो गलत नहीं होगा. अब उनकी लाइफ की असल कहानी दिखाने का दावा करती डॉक्यूमेंट्री फिल्म यो यो हनी सिंह फेमस का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
'लोग कहते हैं मैं नरक के गुजरा हूं, लेकिन मैंने नरक को देखा है', अपनी कहानी लेकर आ गए हैं हनी सिंह. 'यो यो हनी सिंह...' ये नाम आपने अब तक सिर्फ गानों में ही सुना होगा लेकिन अब रैपर हनी सिंह की लाइफ पर फिल्म आने वाली है. 'यो यो हनी सिंह फेमस' फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जहां रैपर हनी सिंह की असली कहानी की झलक देखने को मिली. इस फिल्म में उनकी असल जिंदगी के हर पहलू को फोकस किया गया है. आइये आपको बताते हैं कब और कहां इसे देख सकते हैं.
सच दिखाता ट्रेलर!
हनी सिंह की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, रैपर-सिंगर कई दर्दनाक मोड़ से गुजरे हैं. हनी के लिए कहा जाए कि उन्होंने अर्श से फर्श तक सफर तय किया है तो गलत नहीं होगा. ट्रेलर की शुरुआत होती है हनी की पॉपुलैरिटी दिखाती वीडियो से, जहां मिलियन्स में फैंस चिल्ला रहे हैं हनी सिंह... हनी सिंह...! कैसे पंजाबी म्यूजिक को हनी ने पूरे इंडिया में कूल सॉन्ग्स का टैग दिया और उसके बाद ये सक्सेस उनके सिर चढ़ गया. फिर वो पल आया जब वो अपनी गलती से सब कुछ खो बैठे. बिना खिड़की के घर में 24 साल गुजारने वाले दिल्ली के आम से लड़के ने इतने बड़े सपनों को देखा. न संगीत घराने से कोई रिश्ता, फिर भी सबसे बड़े रैपर का तमगा मिला. ये सारे किस्से, कई डार्क सीक्रेट खोलेगी मूवी.
जब लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप
हालांकि ये एक डॉक्यूमेंट्री मूवी है, लेकिन इस पर ऑस्कर विनर फिल्म मेकर गुनीत मोंगा का हाथ है. फिल्म कहानी तब से शुरू होती है जब हनी सिंह यो यो नहीं हृदेश सिंह हुआ करते थे. डॉक्यूमेंट्री में हनी के पैरेंट्स भी उनके स्ट्रगल की दास्तां बयां करते दिखेंगे. साथ ही सलमान खान की भी मौजूदगी नजर आई, जहां उनके साथ कई स्टार्स ने बताया कि जब इंडस्ट्री में रैपर की तूति बोलती थी तो कैसा मंजर होता था. इसके बाद उनके गानों को खूब क्रिटीसाइज किया जाने लगा, टीवी पर डिबेट्स हुआ करती थी, हनी सिंह पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा.
हनी सिंह के इंस्टाग्राम पेज पर ट्रेलर शेयर कर लिखा गया- यो यो हनी सिंह...एक ऐसा नाम जो इंडस्ट्री में गूंजता है - लेकिन कहानी क्या है?
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.