Baaghi 4: खलनायक का सबसे खतरनाक लुक, खून से लथपथ दिखे संजय दत्त बोले- हर आशिक विलेन होता है
AajTak
टाइगर श्रॉफ का बागी अवतार एक बार फिर लौट रहा है. करीब 5 सालों के बाद उनकी फिल्म बागी 4 रिलीज होगी. कुछ समय पहले टाइगर ने फिल्म से अपना लुक शेयर किया था. अब फिल्म के मेन विलेन का भी खुलासा हो गया है. इस बार टाइगर श्रॉफ से टक्कट लेने संजय दत्त आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का बागी अवतार कई सालों के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने वाला है. उनकी फिल्म 'बागी 4' बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होगी जिसकी जानकारी उन्होंने खुद फिल्म का एक पोस्टर रिलीज करके दी थी. टाइगर ने फिल्म से अपना एक लुक शेयर किया था जिसमें वो काफी खूंखार दिख रहे थे. अब मेकर्स ने इसके विलेन को भी अनाउंस करके लोगों के लिए फिल्म की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया गया है. कौन हैं वो विलेन जो टाइगर श्रॉफ से पंगा लेगा?
संजय दत्त होंगे बागी 4 में विलेन
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बागी के अभी तक तीन पार्ट आ चुके हैं. हर पार्ट में टाइगर श्रॉफ एक खतरनाक मिशन पर होते हैं, जिसमें उनके ऊपर काफी खतरा भी मंडराता है. पिछली तीनों ही फिल्मों में वो काफी दमदार दिखे हैं, लेकिन लगता है इस बार उनके सामने चुनौती काफी मुश्किल है. टाइगर की भिड़ंत इस बार बॉलीवुड के 'खलनायक' यानी संजय दत्त के साथ होने वाली है.
देखें बागी 4 का नया पोस्टर:
संजय दत्त ने फिल्म से अपना एक पोस्टर जारी किया है जिसमें उनके खौफनाक लुक को दिखाया गया है. पोस्टर में वो लंबे बालों और खून से सने हुए कपड़ों में बैठे हुए हैं. उनकी गोद में एक लड़की भी है जिसे मार दिया गया है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, 'हर आशिक विलेन होता है.'
उनके इस लुक से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार की लड़ाई विलेन के लिए भी काफी पर्सनल होने वाली है. अब देखना होगा कि वो कैसे टाइगर श्रॉफ को फिल्म में टक्कर देते हैं.इस फिल्म को कन्नड़ के फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर ए. हर्ष डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.