रणबीर कपूर ने पहली बार किया कंफर्म, निभा रहा हूं राम का किरदार, बताया कब आएगी फिल्म
AajTak
डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' पिछले एक साल से सुर्खियों में है. फिल्म में कौन एक्टर क्या किरदार निभा रहा है इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन अब फिल्म से पर्दा उठ चुका है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने की बात कही है.
भारत की सबसे पौराणिक गाथाओं में से एक 'रामायण' की कहानी हर बच्चे को पता है. रामायण पर कई फिल्में पहले बन चुकी है. हर बार अलग-अलग डायरेक्टर्स इसे अपने हिसाब से बनाने की कोशिश करते हैं. अब रामायण को फिर एक बार बनाने की कोशिश की जा रही है.
इस बार 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी बनाएंगे. पिछले करीब एक साल से रामायण पर फिल्म बनने की बातें चल रही थीं लेकिन इसके बारे में फिल्म के मेकर्स ने कभी खुलकर बात नहीं की थी. अब काफी समय के बाद, फिल्म से जुड़े कलाकार इसपर बातें कर रहे हैं.
रणबीर ने की 'रामायण' पर बात
नितेश तिवारी की रामायण फिल्म के बारे में जबसे लोगों को मालूम पड़ा था, तभी से उनमें एक अलग उत्साह जाग उठा था. फिल्म की स्टार-कास्ट के बारे में जब पता चला तो लोगों ने फिल्म के मेकर्स की कास्टिंग की तारीफ की. लेकिन कई लोग रणबीर कपूर के राम के किरदार को निभाने की वजह से नाराज भी थे. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म रामायण पर बात की है. पहली बार उन्होंने इस बात को कंफर्म किया है कि वो 'रामायण' फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं.
रणबीर ने एक फिल्म फेस्टिवल में कहा, 'मैं अभी रामायण फिल्म में काम कर रहा हूं जो की एक अद्भुत कहानी है. मेरे बचपन के दोस्त हैं नमित मल्होत्रा जो कि इस फिल्म को काफी जुनून से बना रहे हैं. उनके पास काफी अच्छे आर्टिस्ट्स की टीम है, सभी लोग बड़े क्रिएटिव हैं, पूरा क्रू काफी अच्छा है. इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं.'
रणबीर ने आगे फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी फिल्म दो पार्ट में आएगी और उन्होंने इसका पहला पार्ट शूट कर लिया है. दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू करूंगा. बस उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए, मैं भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए बहुत विनम्र हूं. ये मेरा एक सपना है. ये एक फिल्म है जिसमें सबकुछ है. ये आपको भारत की संस्कृति के बारे सिखाती है, परिवार और पति-पत्नी के रिश्तों के महत्व के बारे में भी बताती है.'
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.