ब्लैक में मिल रहीं दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकट, बोले- मेरा दोष नहीं
AajTak
दिलजीत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो इस दौरान बात कर रहे हैं टिकट के ब्लैक होने के बारे में. दिलजीत ने कहा- बहुत दिनों से हमारे देश में मेरे खिलाफ चल रहा है कि टिकट ब्लैक हो रही हैं.
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, इंडिया आए हुए हैं. अलग-अलग शहरों में जाकर कॉन्सर्ट कर रहे हैं. पंजाबी गानों से दर्शकों को लुभा रहे हैं. जोरदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत रहे हैं. अहमदाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद और न जाने कहां-कहां दिलजीत परफॉर्म कर चुके हैं. 8 दिसंबर को दिलजीत इंदौर पहुंचे. कॉन्सर्ट किया. और यहां इन्होंने सबसे पहले अपने फैन्स के साथ 'जय श्री महाकाल' का जयकारा लगाया.
वायरल हो रहा दिलजीत का वीडियो दिलजीत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो इस दौरान बात कर रहे हैं टिकट के ब्लैक होने के बारे में. दिलजीत ने कहा- बहुत दिनों से हमारे देश में मेरे खिलाफ चल रहा है कि टिकट ब्लैक हो रही हैं. दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट ब्लैक हो रही है. तो भाई, मेरा कसूर थोड़ी न हैं कि टिकट ब्लैक हो रही हैं.
"अगर पाजी आप 10 रुपये की टिकट ले लो और उसे 100 रुपये की बेच दो तो उसमें आर्टिस्ट का क्या कसूर है? मुझे ये सब देखकर राहत इंदौरी जी का एक शेर याद आ गया, कहें तो सुनाऊं. उनका शहर है. ये प्रोग्राम आज राहत इंदौरी जी के नाम. तो मीडिया वालों जितने इल्जाम मेरे ऊपर आप लोगों को लगाने हैं, वो लगा तो तसल्ली से. न तो मुझे कोई बदनामी का भय है. कोई टेंशन नहीं है मुझे."
टिकट के ब्लैक होने पर दिलजीत ने कही ये बात "ये सब अभी थोड़ी न शुरू हुआ है. जबसे भारत में सिनेमा है तबसे 10 का 20, 10 का 20 कबसे चल रहा है ये. बदल गया टाइम, जो एक्टर होते थे, उनकी फिल्मों में सिंगर पीछे गाते थे और एक्टर मुंह हिलाते थे. अब गाने वाले आगे आ गए हैं, बस इतनी सी बात है. यही बदला है. 10 का 20, 10 का 20 तो बहुत पुराने टाइम से चल रहा है. मेरे दो भाइयों ने टूर शुरू किया है. करण औजला और एपी ढिल्लों. उनके लिए भी बेस्ट ऑफ लक. ये इंडीपेंडेंट म्यूजिक का टाइम शुरू है. मुसीबतें तो आएंगी. जब कोई भी बदलाव आता है तो मुसीबत आती है. हम अपना काम करते जाएंगे. जितने भी इंडीपेंडेंट आर्टिस्ट्स हैं, जोर और मेहनत डबल कर दो. भआरतीय संगीत का समय आ गया है."
"पहले बाहर के कलाकार आते थे, उनकी टिकट ब्लैक होती थीं लाखों में. अब भारतीय कलाकार की टिकट ब्लैक हो रही हैं. इसी को तो कहते हैं वोकल फॉर लोकल हैं. ये मेरे देश का झंड़ा. थैंक्यू ब्रदर, थैंक्यू."
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.