राज कपूर की बेटी ने कहा आदरणीय... सुनते ही PM मोदी बोले- कट, Video
AajTak
राज कपूर की 100वीं जयंती कपूर खानदान के लिए एक ऐतिहासिक दिन बनी. रणबीर कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा-करीना समेत पूरा कपूर परिवार पीएम नरेंद्र मोदी से मिला. इसका वीडियो सामने आया जहां सभी ने अपने मन की बातें कही, वहीं पीएम ने एक फिल्म बनाने का आइडिया सुझाया, जिससे सेंट्रल एशिया का ध्यान खींचा जा सके.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर के जन्मदिन की 100वीं सालगिरह पर पूरा कपूर खानदान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा. पीएम से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही. अब इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है जहां रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रीमा कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, अरमान जैन, निखिल नंदा, रिद्धिमा कपूर साहनी और भरत साहनी पीएम से बात करते दिखाई दिए.
जब पीएम ने बोला- कट
वीडियो में रणबीर ने बताया कि कैसे देश के प्रधानमंत्री से मिलना उनके परिवार के लिए गौरव की बात है. साथ ही बताया कि लगभग एक हफ्ते से सब पीएम से मिलने को लेकर नर्वस हो रहे थे और ये सोच रहे थे कि कैसे-क्या बात करेंगे.
रणबीर बोले- पिछले हफ्ते जो हमारी फैमिली व्हाट्सएप ग्रूप है, हम यही डिसाइड कर रहे थे कि कैसे आपको कहेंगे प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधानमंत्री जी, रीमा बुआ तो मुझे रोज फोन कर के पूछती थीं कि क्या मैं ये पूछ सकती हूं, वो बोल सकती हूं.
रणबीर को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैं भी आपके परिवार का हूं, आपका जो मन करे वो मुझसे कह सकते हैं. इसके बाद राज कपूर की बहन रीमा कपूर पीएम से अपनी बात कहती हैं. रीमा अटकते हुए बोलती हैं- आदरणीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी...उनके इतना कहते ही पीएम मोदी फिल्मी स्टाइल में 'कट' बोल देते हैं. इस पर सब हंसने लगते हैं.
रीमा आगे कहती हैं- इतने कीमती वक्त में आपने सबको आमंत्रित किया, राज कपूर के 100वीं बर्थडे के अवसर पर. हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं, और पापा के पिक्चर के गाने की दो लाइन याद आ गई, मैं ना रहूंगी तुम ना रहोगे, लेकिन रहेंगी निशानियां. आपने इतना सम्मान प्यार दिया है, आज के दिन को सारा भारत देखेगा, नरेंद्र मोदीजी प्राइम मिनिस्टर हमारे, उन्होंने कपूर परिवार को कितना सम्मान दिया.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.