लौटकर आ रहा शो 'अंताक्षरी', अनु कपूर ने किया शो का ग्रैंड लॉन्च, धोए महिलाओं के पैर
AajTak
जी टीवी पर 90 के दशक में आने वाला सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो अंताक्षरी एक बार फिर वापस आ रहा है. शो के होस्ट अनु कपूर ने हाल ही में गुजरात के वडोदरा में इसका ग्रैंड लॉन्च किया है. उन्होंने इसी बीच शो के फॉर्मेट के बारे में भी बात की है.
90 के दशक में टीवी पर आया सबसे चहेता रियलिटी शो 'अंताक्षरी' काफी लोगों को पसंद आया था. शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज में गाना गाया करते थे. शो की टैगलाइन 'शुरू करो अंताक्षरी लेके प्रभु का नाम' का इस्तेमाल करके लोग आज भी घर-घर में अंताक्षरी खेला करते हैं. अब, कई सालों के बाद शो वापस आने वाला है और इसे शो के होस्ट एक्टर अनु कपूर लेकर आने वाले हैं.
वापस आ रही है 'अंताक्षरी'
बॉलीवुड एक्टर अनु कपूर हाल ही में गुजरात के वडोदरा शहर में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने शो 'अंताक्षरी' को लॉन्च किया था. उन्होंने अपने शो को एक अनोखे अंदाज में लॉन्च किया जहां वो वहां मौजूद लड़कियों के पैर धोते नजर आए. उनके इस लॉन्च में सास बहू बेटियां की टीम भी मौजूद थी जहां उन्होंने शो के होस्ट अनु कपूर से बातचीत भी की. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि सभी मर्दों को अपने जीवन में किन्हीं तीन औरतों के पैर धोकर उनका सम्मान करना चाहिए.
देखें अनु कपूर के शो अंताक्षरी का ग्रैंड लॉन्च:
अनु कपूर ने बताया कि उन्होंने अपने शो के लिए ऑडिशन लेना शुरू कर दिया है. वो वडोदरा के लोगों का ऑडिशन लेंगे, जिससे वो शो के लिए टीम बना सकें. उन्होंने बताया कि उनके शो में छह टीमें होंगी जिसमें हर टीम में कुल चार कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे. अनु कपूर ने बताया कि वडोदरा में ऑडिशन 12-13 दिसंबर को होंगे, जिसके बाद कुछ लोगों को चुना जाएगा. और फिर 14 दिसंबर को चार राउंड में इन 24 कंटेस्टेंट्स के साथ अंताक्षरी खेली जाएगी. अब देखना ये होगा कि इतने सालों के बाद आ रही 'अंताक्षरी' दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.