पति के लिए छोड़ा सबकुछ, शादी टूटने के बाद पैसों की तंगी झेल रहीं दलजीत, बेटे को कैसे पाल रहीं?
AajTak
निखिल पटेल संग शादी के लिए दलजीत ने इंडिया छोड़ दिया था. एक्टिंग से भी ब्रेक ले लिया था. लेकिन इतना सब करने के बदले एक्ट्रेस को दुख ही मिला. इंडिया लौटकर वो खुद के लिए काम तलाश कर रही हैं. फाइनेंशियल कंडीशन ठीक रखने के लिए दलजीत ने ट्रैवल व्लॉगिंग शुरू की है.
More Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.