सुनील पाल ने खुद कराई अपनी किडनैपिंग? क्लिप वायरल होने पर आया कॉमेडियन का बयान
AajTak
कुछ वक्त पहले कॉमेडियन सुनील पाल को उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ किडनैपर्स ने 24 घंटों के लिए बंदी बनाया हुआ था. सुनील किसी तरह अपनी जान बचाकर घर वापस लौटे हैं. किडनैपिंग के मामले के बाद सुनील पाल की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. अब इस क्लिप के पीछे का सच उन्होंने बताया है.
कॉमेडियन सुनील पाल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ वक्त पहले कॉमेडियन ने खुलासा किया था कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ किडनैपर्स ने 24 घंटों के लिए बंदी बनाया हुआ था. सुनील किसी तरह अपनी जान बचाकर घर वापस लौटे हैं. वापस आकर कॉमेडियन ने अपनी आपबीती सुनाई थी. किडनैपिंग के मामले के बाद सुनील पाल की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसको सुनकर लग रहा है कि सुनील पाल ने खुद अपना अपहरण करवाया था. अब इस क्लिप के पीछे का सच उन्होंने बताया है.
वायरल क्लिप को लेकर बोले सुनील पाल
इंडिया टुडे/आजतक के साथ वायरल ऑडियो क्लिप पर सुनील पाल ने बात की. कॉमेडियन ने कहा, 'हां, लोगों ने मुझे भी वो क्लिप भेजी है. आरोपियों ने बहुत चालाकी से मुझसे ऐसे सवाल किए थे, जिससे मैं वो जवाब दूं. मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. मेरे परिवार की सुरक्षा को लेकर धमकाया जा रहा था. इसलिए मैंने अपहरण के बारे में चुप रहने का फैसला किया था. लेकिन अब इसका इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया जा रहा है. मैंने लोगों को इस कॉल के बारे में नहीं बताया क्योंकि मैं डरा हुआ था. अगर किसी इंसान के सिर पर बंदूक रखी होगी तो वो कुछ भी करने को तैयार हो ही जाएगा न, मैंने भी वही किया था.'
सुनील पाल ने आगे बताया, 'मुझपर आरोप लगाया जा रहा है कि मैंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ये सब किया है. लेकिन मेरी फिल्म ये सब होने के एक दिन पहले थिएटर में आ चुकी थी. मैं उसके बाद ये सब क्यों करूंगा? ये कॉल मुझे धमकाने के लिए भी थी, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो मेरे आसपास हैं. मैंने अपने परिवार को बचाने के लिए उन्हें ये भी कहा था कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. हालांकि अब मैंने लड़ने का फैसला किया है और पुलिस को हर मैसेज और कॉल की अपडेट दे दी है, जो मुझे उनसे आ रही है. ये चालाक लोग हैं, वो मुझे गलत दिखाकर बचने की कोशिश कर रहे हैं.'
ऑडियो क्लिप में क्या था?
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑडियो क्लिप में सुनील पाल को किडनैपर से बातचीत करते सुना जा सकता था. इसमें सुनील, किडनैपर्स से कहते हैं- किसी से कुछ कहा नहीं है… अरे जब कोई गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा न भाई. इसपर किडनैपर कहता है- हां, तो सर बात ये हैं ना जैसा आपने कहा हमने कर दिया, लेकिन फिर भी आप ऐसा कर रहे हो तो गलत है ना? फिर सुनील पाल कहते हैं- घबराओ मत… घबराओ मत… आप में से किसी का नाम मैंने नहीं लिया है. और किसी का कुछ नहीं मिला है. मैंने बस यही बोला है और पुलिस में कोई कंप्लेंट नहीं करवाई है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.